The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का पहला पोस्टर आया सामने, इस बार श्रीकांत को चुनौती देगा ये एक्टर

मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके है. दोनों को ही दर्शकों को काफी प्यार मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का पहला पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली:

मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके है. दोनों को ही दर्शकों का काफी प्यार मिला. ऐसे में मनोज बाजपेयी के फैंस द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर अब बड़ा अपडेट आ गया है. वेब सीरीज के मेकर्स ने अब इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

अमेजन प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन 3 का पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसके जरिए मेकर्स ने जानकारी दी है कि इस वेब सीरीज का सीजन तीन जल्द रिलीज होने वाला है. रिलीज होते ही द फैमिली मैन 3 का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस सहित मनोज बाजपेयी के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

खास यह है कि द फैमिली मैन 3 में जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका में होंगे, जो श्रीकांत को चुनौती पेश करेंगे. राज और डीके निर्देशित यह वेब सीरीज अपनी शानदार कहानी और एक्शन के लिए पहचानी जाती है. सूत्रों के अनुसार, शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है. द फैमिली मैन सीजन 2 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने निगेटिव रोल किया था और उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. द फैमिली मैन सीजन 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री के साथ ही मामला गर्मा गया है.

Featured Video Of The Day
SC On Delhi Riot Case: उमर खालिद-शरजील इमाम को Supreme Court ने क्यों नहीं दी Bail? | Delhi Police