हर बार बड़ी स्टारकास्ट की फिल्म सुपरहिट साबित हो ऐसा जरूरी नहीं होता है. कई बार मेकर्स बड़ी कास्ट को साथ लेकर आते हैं और वो एक डिजास्टर बन जाती है. ऐसा ही कुछ 1980 में आई फिल्म द बर्निंग ट्रेन के साथ हुआ था. द बर्निंग ट्रेन सुपर फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, परवीन बाबी, जीतेंद्र, नीतू कपूर, हेमा मालिनी सहित 18 कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. इतने बड़े सितारे होने के बाद फिल्म फ्लॉप हुई थी. साथ ही मेकर्स से इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया था. इस फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए एक ट्रेन में आग भी लगाई गई थी. आइए आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं.
शूटिंग का एक बड़ा सीन बॉम्बे फिल्म सिटी में शूट हुआ था. जहां ट्रेन का सेट बनाया गया था. वहीं असली राजधानी एक्सप्रेस में शूट पनवेल और बड़ौदा के रेलवे स्टेशन पर हुआ करता था वो भी नाइट शिफ्ट में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 4 बजे कर. इस फिल्म को दिल्ली में भी शूट करना था क्योंकि राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली से निकलते हुए ही दिखाना था. इस सीन को शूट करना बहुत मुश्किल हो गया था क्योंकि इसे देखने के लिए करीब 1000 लोग इकट्ठे हो गए थे. वहीं इस फिल्म के लिए 400 जूनियर आर्टिस्ट को भी काम के लिए कॉल पर रखा गया. इस वजह से फिल्म का बजट बहुत हाई हो गया था.
5 साल में पूरी हुई थी फिल्म
किसी भी फिल्म की शूटिंग पूरी होने में 70-8- दिन लगते हैं लेकिन द बर्निंग ट्रेन की शूटिंग 5 साल में पूरी हुई थी. 130 दिनों तक फिल्म का शूट 5 कैमरों के साथ हुआ था.इतना ही नहीं मेन कास्ट के लिए सिल्वर फॉइल सूट लाए गए थे. इन सबके साथ फिल्म 4 घंटे की बन गई थी. फिर इसे कम करने के लिए कई गाने और सीन्स को हटाना पड़ा था. फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 25-30 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी.
इस फिल्म के लिए 400 लोगों ने मांगा काम, फिर इन 18 एक्टर्स ने मिलकर ट्रेन में लगा दी आग, बॉक्स ऑफिस पर कहलायी सुपरफ्लॉप
हर बार बड़ी स्टारकास्ट की फिल्म सुपरहिट साबित हो ऐसा जरूरी नहीं होता है. कई बार मेकर्स बड़ी कास्ट को साथ लेकर आते हैं और वो एक डिजास्टर बन जाती है. ऐसा ही कुछ 1980 में आई फिल्म द बर्निंग ट्रेन के साथ हुआ था.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
द बर्निंग ट्रेन फिल्म को बनाने में खर्च हुए थे इतने करोड़, फोटो- imdb
Featured Video Of The Day
New Year 2025: नए साल पर 25 कामयाब लोगों से लीजिए सफलता के टिप्स
Topics mentioned in this article