The Buckingham Murders Box Office Collection Day 1: लाल सिंह चड्ढा और क्रू के बाद करीना कपूर क्राइम थ्रिलर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स लेकर आई हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. द बकिंघम मर्डर्स का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं करीना कपूर और उनके फैंस को इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले ही दिन द बकिंघम मर्डर्स का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होते हुए नजर आ रहा है. करीना कपूर की फिल्म ने अपने पहले बेहद खराब ओपनिंग की है. इतना ही नहीं द बकिंघम मर्डर्स छह साल पहले आई तुम्बाड के आगे फेल हो गई है.
करीना कपूर की इस फिल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ 57 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है. लेकिन करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्डा से भी ज्यादा बुरा हाल हो गया है. लाल सिंह चड्डा ने अपने पहले दिन 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और यह करीना कपूर की सुपर फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई.
द बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर खान के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जो अलग तरह के मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. जबकि द बकिंघम मर्डर्स को असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने मिलकर लिखी है. यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है. फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रहीं करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है.