थकावट ने बीच शादी में दुल्हन का किया ऐसा हाल, सबके सामने बैठे-बैठे करने लगी यूं नींद पूरी, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: हर किसी की जिंदगी में शादी का दिन बेहद खास होता है. भारतीय शादियां में तो इतनी रस्में और रीति-रिवाज होते हैं कि बहुत बार दूल्हा और दुल्हन उनको निभाते हुए थक जाते हैं. भारतीय शादियां ज्यादातर पूरी रात चलते हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Viral Video: थकावट ने बीच शादी में दुल्हन का किया ऐसा हाल
नई दिल्ली:

हर किसी की जिंदगी में शादी का दिन बेहद खास होता है. भारतीय शादियां में तो इतनी रस्में और रीति-रिवाज होते हैं कि बहुत बार दूल्हा और दुल्हन उनको निभाते हुए थक जाते हैं. भारतीय शादियां ज्यादातर पूरी रात चलते हैं, जिसके कारण दुल्हा-दुल्हन के अलावा बाकि लोग भी थक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के बीच में बैठे सोती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को बैटरेड सूटकेस नाम के यूजर अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप दुल्हन को एक सुंदर लाल साड़ी में सजी एक सोफे पर बैठी और नींद में सिर हिलाते हुए देख सकते हैं, वहीं दुल्हन के बगल में दूल्हा भी खड़ा है. वह शांति से सो रही है और इस बात से पूरी तरह से अनजान है कि उसके दोस्त उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'और ये है सोई हुई दुल्हन. जब सुबह के 6.30 बज चुके हों और शादी अभी भी चल रही हो.' लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक कई लोग पसंद कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आज का सबसे प्यारा वीडियो. दूसरे ने लिखा- ये कितनी क्यूट लग रही है. अन्य ने लिखा- 'पहले सो लेने दो.'

Advertisement

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Traffic Jam में 3 मौत पर HC ने मांगा जवाब, NHAI बोला- लोग बिना काम से इतनी जल्दी निकलते क्यों हैं