दूल्हा और दुल्हन के वेडिंग डांस पर यूं फिर गया पानी, पोज देने के चक्कर में गिरे धड़ाम से तो बाराती लगे हंसने

हम सभी की जिंदगी में शादी का बेहद खास पल होता है. लोग अपनी शादी के हर के पल को यादगार बनाने में जुटे होते ताकि आने वाले समय में अपने इन्हीं पलों को याद पर खुश हो सके. लेकिन क्या हो अगर जब आपकी इस शादी के खूबसूरत पल में एक अजीब तरह की घटना हो जाए,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दूल्हा और दुल्हन का मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

हम सभी की जिंदगी में शादी का बेहद खास पल होता है. लोग अपनी शादी के हर के पल को यादगार बनाने में जुटे होते ताकि आने वाले समय में अपने इन्हीं पलों को याद पर खुश हो सके. लेकिन क्या हो अगर जब आपकी इस शादी के खूबसूरत पल में एक अजीब तरह की घटना हो जाए, जिसकी आपको उम्मीद भर न हो. जी हां हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू करवाते हैं. जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक नए दूल्हा और दुल्हन के जोड़े का है. इस न्यू वेडिंग कपल के साथ अपनी शादी में ऐसा कुछ हुआ कि जिसे देखकर आप हैरान तो होंगे ही, साथ ही अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल वीडियो में कपल डांस करते वक्त यह दूल्हा और दुल्हन का जोड़ा गिर गया. जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट गई.

वीडियो में दुल्हा ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहा है. वहीं उसकी दुल्हन ब्राउन कलर के वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं. दोनों वीडियो धीरे-धीरे डांस कर रहे होते हैं, लेकिन उन्हें एक रोमांटिक डांस स्टेप करते वक्त हादसे का सामना करना पड़ जाता है और दोनों जमीन पर गिर गाते हैं. वहीं आसपास मौजूद मेहमान उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Featured Video Of The Day
UP में अब गुंडों की खैर नहीं, Navratri पर CM Yogi की 'लक्ष्मण रेखा'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon