द आर्चीज को देख लगातार फूट रहा है लोगों का गुस्सा, बोले- द बेकारचीज

द आर्चीज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. द आर्चीज में बॉलीवुड के स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्तय नंदा और खुशी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द आर्चीज को देख लगातार फूट रहा है लोगों का गुस्सा
नई दिल्ली:

द आर्चीज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. द आर्चीज में बॉलीवुड के स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्तय नंदा और खुशी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इन सभी कलाकारों की एक्टिंग को लेकर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहे है. फिल्म समीक्षकों ने द आर्चीज को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने फिल्म को बेहद खराब बताया है. इस बीच द आर्चीज का पोस्टर देख एक बार फिर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. 

दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द आर्चीज का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को देख लोगों ने कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'द बेकारचीज.' दूसरे ने लिखा, 'मैं इसको 15 मिनट भी नहीं बर्दाश्त कर पाई, नेटफ्लिक्स यह क्या बनाया है.' अन्य ने लिखा, 'कितना भी प्रमोट करो भाई देखेंगे नहीं.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी राय दी है. 

आपको बता दें कि द आर्चीज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने एक्टिंग डेब्यू किया है. उनके अलावा नेटफ्लिक्स फिल्म में युवराज मेंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल उर्फ डॉट भी हैं. द आर्चीज काफी वक्त से चर्चा में थी. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. जोया अख्तर दिल धड़कने दो और गली ब्वॉय जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.  

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने