द आर्चीज बजट: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' का बजट आया सामने, इतने करोड़ में बनी है मूवी

The Archies Budget: द आर्चीज मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म मे सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा है. जानें फिल्म का बजट.

Advertisement
Read Time: 11 mins
The Archies Budget: जानें कितना है 'द आर्चीज' का बजट
नई दिल्ली:

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' का बजट आया सामने, इतने करोड़ में बनी है मूवी: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की फिल्म 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आर्चीज कॉमिक्स की दुनिया को पेश करने की कोशिश की गई है. लेकिन फिल्म कंटेंट और एक्टिंग के मामले में पूरी तरह डिसअपॉइंट करती है और सुहाना, खुशी और अगस्त्य को देखकर यह लगता है कि इन्हें अभी एक्टिंग और एक्सप्रेशन को लेकर एक लंबी राह तय करनी है. बेशक वह कर भी लेंगे क्योंकि उनकी पूरी फैमिली फिल्मी है. 'द आर्चीज' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. जोया अख्तर ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय जैसी कामयाब फिल्में बनाई हैं, लेकिन इस बार उनका विजन रंग लाता नजर नहीं आया. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद से इसके बजट को लेकर फैन्स के बीच काफी जिज्ञासा है कि इसका बजट कितना रहा?

एक्टिंग में कच्चे, किस्मत के पक्के, सुहाना खान, द आर्चीज फेम खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्में

द आर्चीज मूवी का बजट

'द आर्चीज' के बजट को लेकर रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस फिल्म पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किया गया है. इस तरह ओटीटी पर रिलीज हुई 'द आर्चीज' एक बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया गया है. इसमें कॉमिक्स की दुनिया को परदे पर जिंदा किया गया है. फिल्म आखिर में सिर्फ सितारों का कॉस्ट्यूम ड्रामा बनकर रह जाती है क्योंकि फिल्म में गहराई के नाम पर ना तो एक्टिंग और ना ही डायरेक्शन. इसके साथ ही स्टार किड्स समेट सीनियर एक्टर भी एक्टिंग को लेकर निराश करते नजर आ रहे हैं.

द आर्चीज मूवी रिव्यू: ना डायरेक्शन का करिश्मा, ना एक्टिंग की एबीसीडी, आखिर क्यों बनाई 'द आर्चीज'

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्में

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म द आर्चीज है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और जनता की कसौटी से दूर रही है. लेकिन सुहाना खान अपनी अगली फिल्म में पापा शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. जबकि खुशी कपूर अपनी अगली फिल्म में जुनैद खान के साथ नजर आ सकती हैं. वहीं अगस्त्य नंदा मशहूर डायरेक्टर श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में नजर आ सकती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi की भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan से बातचीत