'एक विलेन' में रितेश देशमुख की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, आमना शरीफ की लेटेस्ट तस्वीरें देख कर फैंस ने पूछा- क्या आप वैंपायर हैं...

एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करने का एक फैन के तरीके ने आमना को सरप्राइज कर दिया. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैन के अजीबो-गरीब कॉम्प्लिमेंट का किस्सा शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या आप वैंपायर हैं...आमना शरीफ से फैंस ने पूछा अजीबो-गरीब सवाल
नई दिल्ली::

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ करीब दो दशक से ज्यादा लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. 42 साल की आमना एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी फैंस की चहेती हैं. बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस की खूबसूरती में निखार आता जा रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके फैंस का मानना है. हालांकि, एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करने का एक फैन के तरीके ने आमना को सरप्राइज कर दिया. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैन के अजीबो-गरीब कॉम्प्लिमेंट का किस्सा शेयर किया.
 

खूबसूरती को लेकर फैन का अजीब कमेंट

एक्ट्रेस आमना शरीफ ने हालिया इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए किसी फैन से मिले अजीबो-गरीब कॉम्प्लिमेंट का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कॉम्प्लिमेंट होते हुए भी यह उनके लिए बहुत अजीब था. दरअसल, एक फैन ने बढ़ती उम्र के बावजूद एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ थोड़े अलग अंदाज में की जिससे एक्ट्रेस चौंक गई. फैन ने एक्ट्रेस से उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पूछा कि क्या वह वैम्पायर हैं. खूबसूरती के लिए तारीफ होते हुए भी यह सवाल पढ़ कर आमना को काफी अजीब लगा.

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

आमना शरीफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'कहीं तो होगा' से 2000 में की थी. शो में कशिश के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके अलावा एक्ट्रेस ने हिना के एग्जिट के बाद 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाया. 2009 में फिल्म 'आलू चाट' से आमना ने बॉलीवुड में कदम रखा, 'आओ विश करें' उनकी दूसरी फिल्म थी. 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुख के किरदार की पत्नी के रोल में आमना को खूब पसंद किया गया. आमना ने टीवी और फिल्मों के बाद 2022 में वेब सीरीज 'डैमेज्ड 3' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरीज 'आधा इश्क' में भी नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, Mathura से Mumbai तक मंदिरों में भक्तों का सैलाब