17 साल बड़े शोले के प्रोड्यूसर से की दूसरी शादी, एक्ट्रेस कहलाईं होम ब्रेकर, अब बोलीं- घर तोड़ने वाली होती तो...

The actress married Sholay producer: शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी से उनकी दूसरी पत्नी किरन जुनेजा 17 साल छोटी हैं. वहीं उन्हें शादी के समय घर तोड़ने वाली का टैग दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sholay producer 2nd Wife: 17 साल बड़े रमेश सिप्पी की दूसरी पत्नी बनी थीं किरन जुनेजा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रमेश सिप्पी ने पहली पत्नी गीता सिप्पी से तीन बच्चे होने के बावजूद किरन जुनेजा से मिलने के बाद उनसे प्यार किया था.
  • किरन जुनेजा ने स्पष्ट किया कि रमेश सिप्पी और गीता के बीच तलाक नहीं हुआ था, बल्कि उनके बीच एक समझदारी थी.
  • किरन ने कहा कि उन्हें घर तोड़ने वाली का टैग देना गलत है क्योंकि उन्होंने रमेश की स्थिति पहले से जानकर रिश्ता बनाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी और एक्ट्रेस किरन जुनेजा का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है. वहीं कई बार दोनों कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहे. दरअसल, किरन से शादी से पहले फिल्ममेकर ने गीता सिप्पी से शादी की थी और उनके तीन बच्चे थे. लेकिन जब वह किरन से मिले तो 17 साल बड़े डायरेक्टर को पहली नजर में उनसे प्यार हो गया और वह अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए. ऐसा होते ही लोगों ने एक्ट्रेस किरण को घर तोड़ने वाली का टैग दे दिया. वहीं अब सालों बाद किरन जुनैजा ने इस टैक पर रिएक्शन दिया और रमेश सिप्पी संग अपने रिश्ते पर बात की. 

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक नहीं हुआ था. लेकिन रमेश सिप्पी और गीता (पहली पत्नी) के बीच इसे लेकर अंडरस्टैंडिंग थी. किरन जुनेजा ने कहा, नहीं डिवोर्स नही हुआ था. लेकिन एक समझ थी, और कोई सेपरेशन नहीं था. क्योंकि रोहन बहुत छोटा था, उसका फाइनल ईयर था और वे उसकी ज़िंदगी में कोई खलल नहीं डालना चाहते थे..." 

होम ब्रेकर के टैग पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "देखिए, अगर मैं घर तोड़ने वाली होती, तो शादी मुझे परेशान करती, लेकिन मैं उनकी स्थिति पहले से जानती थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा. इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी, और यह कभी चिंता का विषय नहीं रहा. मैं अपनी उम्र में बहुत मैच्योर थी. लेकिन मेरी उम्र के लड़कों के साथ मैं मानसिक रूप से कभी तालमेल नहीं बिठा पाती. इसलिए हां, वह मुझसे उम्र में बहुत बड़े थे, लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, न ही इसका मेरे ऊपर कोई असर पड़ा."

इंटरव्यू में किरन जुनेजा ने खुलासा किया क्यों उन्हें रमेश सिप्पी से प्यार हुआ. उन्होंने कहा, उनकी विनम्रता ने उन्हें उनकी ओर आकर्षित किया. सफलता के बावजूद, वह सभी से उसी सम्मान से बात करते थे, जिसने उनका दिल जीत लिया. मैंने शुरुआती सफलता के बाद लोगों को बदलते देखा था, लेकिन जब उन्होंने रमेश के जमीनी स्वभाव और महिलाओं के प्रति सम्मान को देखा, तो उन्हें उनसे प्यार हो गया.


 

Featured Video Of The Day
MP Satna Viral Video: सतना में बस की बाइक से टक्कर होने पर Bus Conductor को चप्पल से पीटा