रमेश सिप्पी ने पहली पत्नी गीता सिप्पी से तीन बच्चे होने के बावजूद किरन जुनेजा से मिलने के बाद उनसे प्यार किया था. किरन जुनेजा ने स्पष्ट किया कि रमेश सिप्पी और गीता के बीच तलाक नहीं हुआ था, बल्कि उनके बीच एक समझदारी थी. किरन ने कहा कि उन्हें घर तोड़ने वाली का टैग देना गलत है क्योंकि उन्होंने रमेश की स्थिति पहले से जानकर रिश्ता बनाया था.