जब मिथुन चक्रवर्ती एक्टर बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, जानें किस ने कही थी ये बात, इसकी दो फिल्मों को मिले थे 12 ऑस्कर अवॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. ऐसे में इरफान खान का वो बयान जरूर सुनना चाहिए जिसमें उन्होंने मिथुन दा को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए थे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कमाल की फिल्में देने वाले इरफान खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शानदार फिल्में लोगों को आज भी रोमांचित कर देती हैं. पान सिंह तोमर, पीकू जैसी फिल्में देने के बावजूद इरफान खान काफी डाउन टू अर्थ थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड के साथ साथ इरफान खान ने कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक बार अनुपम खेर के साथ इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा था कि उनको लगता है कि उनके जैसी शक्ल वाला शख्स हीरो बनकर नहीं आ सकता है.

जब इरफान को लगा उन जैसा शख्स एक्टर बनकर नहीं आ सकता है

अनुपम खेर के साथ इस इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने कई राज खोले थे. उन्होंने कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में आया तो शक्ल को लेकर मैं काफी कंफ्यूज था. तब अनुपम खेर उनसे पूछते हैं कि शक्ल को लेकर आपका मानना था कि आप जैसा हैंडसम एक्टर बन सकता है क्या. मेरा ये मानना था कि मेरी जैसी शक्ल वाला कोई आदमी आया है क्या इंडस्ट्री में.लेकिन तब मुझे कोई दिखता नहीं था. बाई चांस तब मुझे मिथुन चक्रवर्ती दिख गए. हालांकि वो तब मुझसे ज्यादा हैंडसम थे. लेकिन तब मुझे लगता था कि ये बन सकते हैं तो मैं भी हीरो बन सकता हूं.

Advertisement

जब इरफान को लगा मिथुन चक्रवर्ती से मिलती है उनकी शक्ल सूरत

इरफान खान ने कहा कि उस वक्त उनको गलतफहमी हो गई कि उनकी शक्ल मिथुन चक्रवर्ती से मिलती जुलती है. इस बात पर अनुपम खेर हैरान हो गए. तब इरफान खान ने बताया कि जब उन्होंने मिथुन दा की फिल्म मृगया देखी तो उनको इस बात की गलतफहमी हुई कि वो मिथुन जैसे दिखते हैं. तब हंसकर अनुपम खेर ने कहा कि आपने भी उस वक्त वो फिल्म देखी जिसे अवार्ड मिला था.

Advertisement

आपको बता दें कि मृगया मिथुन चक्रवर्ती की पहली ही फिल्म थी और उसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. आपको बता दें कि ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके मिथुन को हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. वहीं इरफान खान की बात करें तो उन्होंने जिन दो फिल्मों में काम किया है. स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई उसने सामूहिक रूप से 12 ऑस्कर जीते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddique Murder Case में Mumbai Police की क्राइम ब्रांच ने की दो और गिरफ्तारियां
Topics mentioned in this article