इसलिए 199 रुपये की चप्पल पहनकर इवेंट में पहुंचे थे विजय देवरकोंडा, एक्टर की स्टाइलिश ने बताया क्यों किया ऐसा

साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपनी फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ था. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्म में विजय देवरकोंडा की सह-कलाकार अनन्या पांडे सहित अन्य कलाकार मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विजय देवरकोंडा
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हाल ही में अपनी फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ था. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्म में विजय देवरकोंडा की सह-कलाकार अनन्या पांडे सहित अन्य कलाकार मौजूद थे. फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय देवरकोंडा जूतों की जगह साधारण चप्पल में दिखाई दिए. उनके चप्पल लुक पर रणवीर सिंह ने मजाक भी किया था. अब पता चल गया है कि विजय देवरकोंडा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में चप्पल क्यों पहनी थी.

इसके साथ ही उनकी चप्पल की कीमत का भी खुलासा हो गया है. विजय देवरकोंडा की फैशन स्टाइलिश हरमन कौर ने खुलासा किया है कि अभिनेता इवेंट पर सिर्फ 199 रुपये की चप्पल पहनकर गए थे. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार हरमन कौर ने विजय देवरकोंडा के स्टाइल और चप्पल को लेकर कहा है, 'कई ब्रांड और डिजाइनर लगातार विजय को तैयार करने के लिए उनके संपर्क में थे. जब तक विजय ने मुझे एक दिन फोन किया और कहा कि कुछ ऐसा होना चाहिए जो मेरे किरदार के बेहद करीब रहे और लेकिन बहुत ही सस्ता दिखे'.

अभिनेता की फैशन स्टाइलिश ने आगे कहा, 'विजय देवरकोंडा ने विशेष रूप से मुझसे बुनियादी चप्पल मांगी और शुरू में मैं थोड़ा हिचकिचा रही थी, लेकिन मैं हमेशा विजय के ड्रेसिंग आइडिया पर भी भरोसा करती हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह इसे देश में चर्चा का विषय बनाएंगे.' सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ने आगे खुलासा किया कि कैसे विजय ने अपने लुक के लिए इनपुट दिया, जिसमें लाइगर ट्रेलर लॉन्च के लिए चप्पल पहनना भी शामिल था. उन्होंने कहा, 'मैं लगातार घबराई हुई थी क्योंकि यह आयोजन बड़े पैमाने पर था. खासकर मुंबई में और 199 रुपये की चप्पल पहनकर चलना वास्तव में विजय के लिे बहादुरी की बात है, लेकिन मुझे खुशी है कि इसके लिए उन्हें बहुत प्यार मिला.'

Advertisement

Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा का रणवीर सिंह ने उड़ाया मजाक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Infinix Note 50X 5G Review: क्या ₹15,000 के अंदर सबसे बढ़िया Budget Phone है?
Topics mentioned in this article