स्त्री 2 और वेदा की मुश्किलें बढ़ाने आ गया तंगलान, साउथ के इस सुपरस्टार से कैसे निपट पाएंगे जॉन अब्राहम और राजकुमार राव

मगर अब 15 अगस्त पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जॉन अब्राहम की वेदा, राजकुमार राव की स्त्री 2 और साउथ सिनेमा की फिल्म तंगलान की रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्त्री 2 और वेदा की मुश्किलें बढ़ाने आ गया तंगलान
नई दिल्ली:

अगले महीने 15 अगस्त पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का घमासान देखने को मिलने वाला है. इस साल 15 अगस्त को कई तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकारने वाली है. पहले यह घमासान पुष्पा 2 और सिंघम अगेन के बीच होने वाला था, लेकिन दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. मगर अब 15 अगस्त पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जॉन अब्राहम की वेदा, राजकुमार राव की स्त्री 2 और साउथ सिनेमा की फिल्म तंगलान की रिलीज होने वाली है. 

तंगलान साउथ सिनेमा की एक बिग बजट फिल्म है जो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि चियान विक्रम की यह फिल्म जॉन अब्राहम और राजकुमार राव की फिल्मों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. तंगलान कोलार गोल्ड फील्ड्स की सच्ची कहानी बताती है. एक हजार साल से भी पहले अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइंस की खोज की और अपने फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया.

तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है. बात करें फिल्म स्त्री 2 की तो इस फिल्म में एक बार फिर से राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म स्त्री साल 2018 में आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. वहीं बात करें जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा की तो इसमें जॉन अब्राहम के साथ शारवरी, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: डिबेट में Ansar Raza की बोलती बंद? | Mic On Hai