Thalapathy Vijay Leo Poster: सोच में डूबे दिखे थलपति विजय, फैन्स से की ये अपील

थलपति विजय की आने वाली फिल्म लियो का तेलुगू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसे लेकर फैन्स खासे एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
थलपति विजय
नई दिल्ली:

फैंस लंबे समय से थलपति विजय की 'लियो' के तेलुगू पोस्टर का इंतजार कर रहे थे. शानदार फर्स्ट लुक और अनाउंसमेंट वीडियो के बाद फैन्स फिल्म का पोस्टर देखने के लिए एक्साइटेड थे. अब फाइनली फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. फैन्स इस पोस्टर को देखकर बेहद एक्साइटेड हैं लेकिन विजय उन्हें शांत रहने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कुछ इस अंदाज में फैन्स से अपनी बात कही.

'लियो' का तेलुगु पोस्टर आउट

थलपति विजय-स्टारर 'लियो' का तेलुगू पोस्टर फाइनली रिलीज हो गया है. पोस्टर में विजय किसी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं. सॉल्ट एंड पेपर लुक में विजय एक सफेद बैग्राउंड में खड़े हैं और उनकी जैकेट या टीशर्ट पर किसी पहाड़ी इलाके का सीन नजर आ रहा है जहां कोई बर्फ में ऊपर की ओर दौड़ रहा है. पोस्टर कॉम्पलेक्स है लेकिन काफी डिटेल्ड भी है. फिल्म के नाम और क्रेडिट के अलावा इस पर लिखे शब्द हैं, "शांत रहें और युद्ध से बचें".

निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक्स पर पोस्टर शेयर किया. इसे आप यहां देख सकते हैं:

Advertisement

क्या है 'लियो' ?

थलपति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'लियो' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें थलपति विजय लीड रोल निभा रहे हैं. संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्किन और प्रिया आनंद लीड रोल्स में नजर आएंगे. रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कनगराज के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है.

Advertisement

फिल्म की एडवांस बुकिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू हो चुकी है. फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में होगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर को नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगा. इससे जुड़ी एक ऑफीशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: Jammu, Samba और Pathankot में पाकिस्तान का Drone Attack