बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब आएगा लियो का सीक्वल, फिल्म के डायरेक्टर ने लियो 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

लियो का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. हाल ही में वह एक इवेंट में पहुंचे. यहां लोगों ने लोकेश कनगराज ने उनकी आने वाली फिल्मों के लेकर ढेर सारे सवाल किए. इस दौरान लियो 2 को लेकर डायरेक्टर ने पुष्टि कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब आएगा लियो का सीक्वल
नई दिल्ली:

2023 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों ने धमाल मचाया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की. उनमें से एक सुपरस्टार तलपति विजय की फिल्म लियो भी रही है. लियो 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तलपति विजय की यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर लियो की शानदार सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा कर दी है.

लियो का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. हाल ही में वह एक इवेंट में पहुंचे. यहां लोगों ने लोकेश कनगराज ने उनकी आने वाली फिल्मों के लेकर ढेर सारे सवाल किए. इस दौरान लियो 2 को लेकर डायरेक्टर ने पुष्टि कर दी है. लोकेश कनगराज ने लियो 2 को लेकर कहा, 'लियो 2 निश्चित रूप से आएगी. मैं थलाइवर 171 और कैथी 2 के बाद इसे लिखना शुरू करूंगा... विजय अन्ना (तलपति) के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है.' गौरतलब है कि लियो का बजट 300 करोड़ रुपये था. इस फिल्म में तलपति विजय के अलावा तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा और मैडोना सेब्सटियन जैसे स्टार्स नजर आए. 

Advertisement

तलपति विजय की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई क्योंकि फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 615 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी किया. वहीं लियो फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है और यह टॉप 10 में छाई हुई है. फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article