सुपरस्टार तलपती विजय की एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई फैंस की भीड़, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार तलपती विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इतना ही नहीं तलपती विजय की एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ तक बेकाबू हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुपरस्टार तलपती विजय की एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई फैंस की भीड़, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल
सुपरस्टार थलापति विजय की एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई फैंस की भीड़
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार तलपती विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इतना ही नहीं थलापति विजय की एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ तक बेकाबू हो जाती है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है. तलपती विजय जल्द फिल्म 'वरिसु' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने शनिवार 24 दिसंबर को इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च किया. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ अपने सुपरस्टार को देखने के लिए उमड़ गई. 

फैंस की इस भीड़ में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तलपती विजय के फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भीड़ की चपेट में आ गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. वीडियो में घायल पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है. दो लोग उसे उठाकर साइड में लेकर आते नजर आ रहे हैं. 

बात करें तलपती विजय की फिल्म 'वरिसु' की तो इसका निर्देशन वामशी पैदीपल्ली ने किया है. फिल्म अगले साल पोंगल के  मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में तलपती विजय के साथ खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगी. आपको बता दें कि फिल्म 'वरिसु' में तलपती विजय को देखने के लिए दो साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दिग्गज अभिनेता को आखिरी बार फिल्म बिस्ट में देखा गया था. दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया था. फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: India पर 25%, Pakistan 19%, Canada 35%, Global Economy पर संकट | Tariff War News