इस एक्टर के बॉडीगार्ड्स ने फैन पर तानी पिस्तौल, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

एक्टर और नेता तलपती विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हीरो और नेता के तौर पर लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. तलपती विजय की फिल्मों का फैंस जमकर जश्न भी मनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर के बॉडीगार्ड्स ने फैन पर तानी पिस्तौल
नई दिल्ली:

एक्टर और नेता तलपती विजय की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हीरो और नेता के तौर पर लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. तलपती विजय की फिल्मों का फैंस जमकर जश्न भी मनाते हैं. लेकिन दिग्गज एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके एक फैन के साथ काफी बुरा बर्ताव होता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं फैन पर पिस्तौल तक तान दी. यह बुरा बर्ताव किसी और ने नहीं बल्कि तलपती विजय के बॉडीगार्ड्स ने एक्टर के सामने किया है. फैन के साथ बुरे बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. 

मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तलपती विजय का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं जब वह अपनी कार से उतरते हैं तो पीछे से एक फैन उनके पास आता है. ऐसा देख तलपती विजय के बॉडीगार्ड्स उसे घेर लेते हैं और रोकने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल करते हैं.सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. 

बात करें तलपती विजय की फिल्म की तो आखिरी बार वह फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल में नजर आए थे. उनकी यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तलपती विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, प्रशांत और प्रभुदेवा अहम किरदार में नजर आए थे. वेंकट शंकर प्रभु राजा द्वारा निर्देशित गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में तलपती विजय ने डबल रोल किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: UN Secretary General António Guterres ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की