Tamil actor Vijay Announces Political Party: विजय की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस नाम से बनाई पार्टी, 2024 चुनाव को लेकर ये है प्लान

Tamil Actor Thalapathy Vijay Political Party: विजय साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं. अब वो समाज में कुछ बदलाव लाने के लिए पॉलिटिक्स में आने की तैयारी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Tamil Actor Thalapathy Vijay Political Party: थलपति विजय की राजनीति में एंट्री
नई दिल्ली:

Thalapathy Vijay enters politics: पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि थलपति विजय राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं. अफवाहों को कन्फर्म करते हुए अब विजय ने अपनी पार्टी की अनाउंसमेंट कर दी है. तमिल सुपरस्टार जोसेफ विजय जिन्हें 'थलपति' (कमांडर) विजय के नाम से जाना जाता है ने शुक्रवार (2 फरवरी) को अपनी राजनीतिक पार्टी की अनाउंसमेंट की. विजय की पार्टी का नाम 'तमिझागा वेत्री कजगम' (विजयी तमिल संघ) रखा गया. थलपति विजय ने एक बयान में कहा, पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी शुरुआत करेगी. उनके बयान में कहा गया है, "मैं वर्तमान राजनीतिक माहौल को देखते हुए एक भ्रष्टाचार मुक्त, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष सरकार का लक्ष्य रख रहा हूं जो लोगों को धर्म, जाति के आधार पर लोगों को विभाजित नहीं करेगा. भ्रष्टाचार की समस्या तो हर तरफ देखी जा सकती है.'

इसे भी पढ़ें: 21 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं काजोल, पुरानी फोटो शेयर की तो आई कमेंट्स की बाढ़

सिनेमा से राजनीति में आए साउथ के एक्टर (List of Southern Stars Who Launched Political Parties)

इस पार्टी के साथ 49 साल के थलपति तमिलनाडु की फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में एंट्री लेने वाले लेटेस्ट सेलेब बन गए हैं. दक्षिणी राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री, एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता एक्टर थे. जबकि एम करुणानिधि, जिन्होंने सीएम के रूप में भी काम किया था एक स्टोरीबोर्ड राइटर थे. जबकि एमजी रामचंद्रन जिन्हें उनके शुरुआती नाम एमजीआर से जाना जाता है ने एआईएडीएमके की स्थापना की, जयललिता भी पार्टी की सीनियर सदस्य थीं. इस बीच करुणानिधि राज्य की वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक के सीनियर नेता थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: KGF स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित को देखा है ? ये फोटोज देख लीं तो बन जाएंगे उनकी खूबसूरती के फैन

Advertisement

डीएमके और एआईडीएमके तमिलनाडु के दो मुख्य राजनीतिक दल हैं

डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत जिनका पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया राजनेता बनने से पहले तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर भी थे. अभी हाल ही में सुपरस्टार कमल हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम (एमकेएम) की स्थापना की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?