ठाकुर अनूप सिंह ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो 3' का प्रमोशन किया

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो S3 के प्रचार अभियान के तहत देश की राजधानी का दौरा किया. यह फिल्म पूरे भारत में 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठाकुर अनूप सिंह ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो 3' का प्रमोशन किया
नई दिल्ली:

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो S3 के प्रचार अभियान के तहत देश की राजधानी का दौरा किया. यह फिल्म पूरे भारत में 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. राजधानी में उस समय उत्साह की लहर दौड़ गई जब ठाकुर अनूप सिंह ने मीडिया से बातचीत की और गोवा के अंधेरे अंडरवर्ल्ड में फैले ड्रग्स, राजनीति और सत्ता के गठजोड़ को तोड़ने के मिशन पर निकले एक ईमानदार पुलिस अफसर, डीसीपी संग्राम सिंह शेखावत, के अपने गहन किरदार पर प्रकाश डाला.

गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एंटरटेनमेंट का वादा करती है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, दमदार अभिनय और एक सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी है. फिल्म में पलक तिवारी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. इसे डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) द्वारा प्रस्तुत किया गया है और धवल गड़ा व वाइल्ड रिवर पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है.

दिल्ली में आयोजित प्रेस इवेंट में ठाकुर अनूप सिंह ने कहा,
"दिल्ली की ऊर्जा हमेशा जबरदस्त होती है. इस शहर की गर्मजोशी और जोश की बात ही कुछ और है. यहां आकर रोमियो S3 की एक झलक साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह फिल्म इमोशनल, इंटेंस और एक्शन से भरपूर है. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में देखने में मजा आएगा." बोल्ड कहानी और भव्य एक्शन सीक्वेंस के साथ रोमियो S3 बड़े पर्दे पर एक जोरदार असर छोड़ने के लिए तैयार है. एक्शन से भरपूर यह कहानी मिस न करें – पेन मरुधर के वितरण में रोमियो S3 पूरे देश में 16 मई 2025 को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Anganwadi Workers के लिए CM Nitish Kumar ने क्या किया बड़ा ऐलान? | Bihar Elections 2025 | Top News