बॉलीवुड में आने की तैयारी में है साउथ की यह एक्ट्रेस, सुपरहिट फिल्म ‘थडम’ में आ चुकी हैं नजर

साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना चेहरा तान्या होप की अब बॉलीवुड में आने की तैयारी है. तान्या की पहली तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम’ के हिंदी रीमेक में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तान्या होप की है बॉलीवुड में आने की तैयारी
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना चेहरा तान्या होप की अब बॉलीवुड में आने की तैयारी है. तान्या की पहली तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम' के हिंदी रीमेक में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रहे हैं. जिसकी खबर से तान्या बहुत खुश है. इस पर तान्या कहती हैं. ‘दर्शको के नजरिए से ये एक बहुत बड़ी सफल फिल्म थी और मैं खुश हूं कि इसका हिंदी रीमेक बन रहा हैं. मैं अपने आप को खुश किस्मत मानती हूं कि मैं इसके ओरिजनल फिल्म के मुख्य भूमिका में थी.'

वैसे भी साउथ से आने वाली एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में काफी नाम रहा है. उनमें तापसी पन्नू से लेकर तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, सामंथा अक्किनेनी और काजल अग्रवाल जैसे नाम प्रमुखता से आते हैं.

अब तान्या होप भी इसी लिस्ट में अपना नाम दर्ज करना चाहती हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू पर तान्या कहती हैं, ‘जब सही समय होगा तक अपने आप मेरा बॉलीवुड डेब्यू हो जाएगा.'

बता दें कि बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म विक्की डोनर के साउथ रीमेक में तान्या ने यामी गौतम वाला किरदार निभाया था जिसके बारे में वो कहती हैं, ‘विभिन्न भाषाओं में भी कुछ शानदार कहानियां बनाई जा रही हैं और बड़े दर्शकों तक पहुंच रही हैं. मैंने एक बॉलीवुड फिल्म का तमिल में रीमेक भी किया है. वह 'विक्की डोनर' की रीमेक थी, जिसका नाम 'धरला प्रभु' था. मैंने वह भूमिका निभाई जो यामी गौतम ने की थी. इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि अगर फिल्म अच्छी है, तो उसका रीमेक क्यों नहीं बनाया जाए है.'

मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा