TBMAUJ REVIEW: आ गया शाहिद-कृति की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का सोशल मीडिया रिव्यू, जाने कैसा था ऑडियंस का फर्स्ट डे फर्स्ट शो

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Social Media Review In Hindi: शाहिद कपूर और कृति सेनन फिल्म तेरी बातों ऐसा उल्झा जिया का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने रिव्यू दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
TBMAUJ Twitter Review: जानें कैसा है तेरी बातों में उल्झा जिया का रिव्यू
नई दिल्ली:

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Social Media Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन लेटेस्ट फिल्म तेरी बातों ऐसा उल्झा जिया लेकर आए हैं, जो आज यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का प्रमोशन दोनों स्टार्स जोरशोर से करते हुए नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म के गानों और सीन्स की चर्चा सुनने को मिली. वहीं अब TBMAUJ को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म पर अपना रिव्यू दे दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

TBMAUJ Review: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, एक डिलाइटफुल ROM-COM है, जो निश्चित रूप से दर्शकों के बीच एक जुड़ाव पैदा करेगी. यह फिल्म  वेलेंटाइन्स डे के लिए अच्छी फिल्म साबित हो सकती है. शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है, जो फिल्म में एक वास्तविक और प्यारी गुणवत्ता जोड़ती है.

दूसरे यूजर ने लिखा, वेलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट फिल्म है. तीसरे यूजर ने लिखा, तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया फ्रेश और यूनिक फिल्म है. वेलेंटाइन पीरियड और छुट्टियों के लिए फिल्म देखने का अच्छा ऑप्शन है. एक यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, कैमेस्ट्री पीक पर थी.

Advertisement

बता दें, फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. वहीं डायरेक्ट अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन के लिए 45678 टिकट बेचकर फिल्म ने एक करोड़ की कमाई हासिल कर ली है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Dharali और Harsil में SDRF का बड़ा Alert | Gangotri | Bhagirathi | Top News
Topics mentioned in this article