रियलिटी शो में सबकुछ होता है नकली, टेरेंस लुइस ने खोली पोल, बोले- टीआरपी के नाम पर हमें...

कोरियोग्राफर को चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के दौरान डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स पर दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई. फोटो पर रिएक्ट देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक होते हैं बल्कि असल में पहले से प्लान किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेरेंस लुइस ने खोली रियलिटी शो की पोल
Social Media
नई दिल्ली:

रियलिटी डांस शो को जज करने के लिए मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि रियलिटी शो अक्सर स्क्रिप्टेड होते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में टेरेंस ने अनस्क्रिप्टेड कॉम्पिटीशन के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया. इसमें बताया कि कैसे टेलीविजन दर्शकों के लिए जानबूझकर मोमेंट्स बनाए जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये पल पहले से प्लान किए जाते हैं.

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर को चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के दौरान डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स पर दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई. फोटो पर रिएक्ट देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक होते हैं बल्कि असल में पहले से प्लान किए जाते हैं.

उन्होंने कहा, "बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन असलियत यह है कि हमें ये पल बनाने के लिए कहा जाता है. इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं - हां, मेहमानों और कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की प्लानिंग बनाई जाती है. हालांकि डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट ऑथेंटिक रहते हैं. लेकिन कोई भी चीज जो एक बेहतरीन प्रोमो पल बनाती है? वह स्क्रिप्टेड होती है.

टेरेंस ने खुलासा किया कि उन्हें मंच पर एक ड्रामैटिक पल बनाने के लिए कहा गया था. उन्होंने दीपिका के साथ अपने डांस वीडियो को याद करते हुए कहा, उन्हें उस पल में सुधार करना था और एक्ट्रेस को यह पता नहीं था. टेरेंस ने कहा, मेल जज एक्ट्रेसेज को स्टेज पर लाने में मदद करते हैं - टेरेंस ने इसे "पूरी तरह से स्क्रिप्टेड" कहा. 

उन्होंने साफ किया, "मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. अपने आठ साल के जजिंग करियर में मैंने कभी किसी कंटेस्टेंट या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर नहीं बुलाया. उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर से एक घटना शेयर की जहां उन्हें टीआरपी बढ़ाने के लिए एक मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया था. 

हालांकि उन्होंने इस विचार का विरोध किया, लेकिन जब मेकर्स ने उन्हें डेटा दिखाया कि इस तरह के इमोशनल, हल्के-फुल्के पल ज्यादा दर्शकों को अट्रैक्ट करते हैं तो उन्हें शोबिज की असलियत को स्वीकार करना पड़ा. टेरेंस ने आखिर में कहा, "यह कहना दुखद है लेकिन सबसे अधिक रेटिंग मस्ती के पलों से आई है. इसलिए आखिरकार दर्शकों को दोषी ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वे इसे इंजॉय लेते हैं. वह रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: उलझती जा रही मौतों की गुत्थी, ASI के नोट में कई बड़े आरोप | Haryana