'ओढ़नी ओढ़ के नाचू' 21 साल पहले सलमान खान ने इस जगह किया था तेरे नाम का गाना शूट, ऑटो रिक्शा में आज भी मचाता है धूम

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म का एक गाना ओढ़नी कहां शूट हुआ था उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
21 साल पहले जोधपुर में हुई थी फिल्म तेरे नाम की शूटिंग
नई दिल्ली:

सलमान खान की तेरे नाम फिल्म 21 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि हर कोई उन्हें देखकर बस रो ही गया था. ऐसा कोई शख्स नहीं था जिसने ये फिल्म देखी हो और उसकी आंखों से आंसू नहीं आए हों. इस फिल्म में राधे और निर्जरा की स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. इस फिल्म का गाना ओढ़नी लोगों को बहुत पसंद आया था. इस गाने को कहां शूट किया गया था उसका वीडियो वायरल हो रहा है.   

जोधपुर में शूट हुई थी फिल्म

तेरे नाम फिल्म के गाने ओढ़नी का शूटिंग जहां हुई थी उस लोकेशन के बारे में पता चल गया है. ये गाना जोधपुर के पंचकुंडो की छतरियां में शूट हुआ था. गाने में छतरियों के नीचे भूमिका चावला दुपट्टा लेकर घूमती नजर आईं थीं. उसी जगह पर एक शख्स ने जाकर अपना वीडियो शूट किया और शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो देखकर लोगों को आई फिल्म की याद

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी और सॉन्ग. एक ने लिखा- ओल्ड मूवी सॉन्ग. एक ने लिखा- इस फिल्म की लोकेशन ही चाहिए थी मेरे भाई. कुछ लोगों ने गाना सुनने के बाद हार्ट इमोजी भी पोस्ट की. तेरे नाम फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान और भूमिका चावला के साथ रवि किशन, महेंद्र वर्मा, सविता प्रभूने औ सचिन खेडकर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद से सलमान खान की किस्मत चमक गई थी. फैंस के साथ फिल्ममेकर भी उनके दीवाने हो गए थे. हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के पीछे लग गया था. तेरे नाम 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi On Pakistan | Asim Munir | Bangladesh Army vs Yunus | RBSE 12th Board Result