Tere Ishk Mein box office collection Day 7: 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म धुरंधर रिलीज हो गई है, जिसे लेकर पिछले दिनों काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों के बीच चर्चा में रहे. हालांकि इस फिल्म से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. जहां फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 7 दिनों में 100 करोड़ पार हो गई है तो वहीं तेरे इश्क में धनुष की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसके चलते फिल्म चर्चा में हैं.
तेरे इश्क में का 7 दिनों का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन 5.7 करोड़ की कमाई भारत में तेरे इश्क में ने हासिल की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का आंकड़ा 83.55 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 108 करोड़ पहुंचा है. जबकि पिछले 6 दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 16 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 19 करोड़, चौथे दिन 8.75 करोड़, पांचवे दिन 10.25 करोड़, छठे दिन 6.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.
2025 में धनुष की रिलीज हुई फिल्में
धनुष की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो इस साल अबतक धनुष की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें से तेरे इश्क में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जबकि इससे पहले आई कुबेरा ने 120 करोड़ के बजट में 115 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इडली कढाई का लाइफटाइम कलेक्शन 71.32 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया था. इसके चलते तेरे इश्क में ने पहले 7 दिनों में यह आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि आने वाले दिनों में कमाई बढ़ने के आसार हैं.
गौरतलब है कि धनुष की तेरे इश्क में दूसरी हिंदी फिल्म है. जबकि इससे पहले वह रांझणा फिल्म से दर्शकों का प्यार बटोर चुके हैं. वहीं तेरे इश्क में भी उनकी वही इमेज दर्शकों को पसंद आ रही है. हालांकि मेकर्स ने इस फिल्म को रांझणा का सीक्वल नहीं बताया है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को खूब प्यार मिल रहा है.