गलत गाड़ी चलाने पर पुलिस ने रोका तो भड़क गई एक्ट्रेस, पुलिसवाले पर उठाया हाथ, फाड़ने लगी उसके कपड़े

हैदराबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तेलुगु एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौम्या जानू का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सौम्या जानू को सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने से रोका गया तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को गालियां देना और उसके कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस की इस घटना का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब हुई जब तेलुगु एक्ट्रेस हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपनी जैगुआर को गलत डायरेक्शन में चला रही थी.

सौम्या जानू की पुलिसवाले से लड़ाई

तेलुगु एक्ट्रेस सौम्या जानू को एक ट्रैफिक होम गार्ड ने रोका. डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार (24 फरवरी) शाम की है. आसपास खड़े लोगों ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रैफिक होम गार्ड के साथ बद्तमीजी करती रही. यहां तक ​​कि उसके साथ हाथापाई भी की. सौम्या ने होम गार्ड के कपड़े भी फाड़ दिए और उसका फोन भी छीन लिया.

पोर्टल के मुताबिक ट्रैफिक होम गार्ड ने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. उन्होंने घटना की पूरी डिटेल दी और सौम्या जानू के बनाए वीडियो का इस्तेमाल करके सबूत पेश किए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

सौम्या जानू के वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन

हैदराबाद में पुलिसकर्मी से मारपीट के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तेलुगु एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सौम्या जानू के वीडियो के साथ एक शख्स ने ट्वीट किया, "वीडियो में वह (सौम्या जानू) मान रही है कि वह गलत दिशा में गाड़ी चला रही थी लेकिन फिर भी वह अपनी की गई हरकत को ठीक कह रही है." इस पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, "सचमुच सौम्या? जैगुआर में गलत तरीके से गाड़ी चला रही हैं? इसे किसी तरह भी ठीक नहीं ठहराया जा सकता." एक ने लिखा, "कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए."

एक ने यह भी कहा, "सामान्य भारतीय मानसिकता... हर कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है, तो मुझे इसका पालन क्यों करना चाहिए? रिश्वत लेना, यातायात नियमों को तोड़ना...हर जगह एक ही कहानी है." एक ने ट्वीट किया, "यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Chhath Puja पर CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव में BJP की चाल? | Bihar Election