पूरा देश जब दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. उस बीच टीम इंडिया ने भी बॉल और बल्ले से थोड़ा ब्रेक लेकर दिवाली के त्योहार को सेलिब्रेट किया. इस फेस्टिवल की खुशी मनाने के लिए सारे क्रिकेटर्स अपने परिवार के संग खास जलसे में पहुंचे. इस खास पार्टी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें टीम इंडिया के सारे प्लेयर्स समेत टीम से जुड़े दूसरे सदस्य भी शामिल हुए. इस पार्टी में हर खिलाड़ी और उसके परिवार की एंट्री बेहद खास रही लेकिन नजरें जमी रहीं रन मशीन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर.
एंट्री पर टिकीं निगाहें
रेडिट पर टीम इंडिया के जश्न का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम इंडिया के कई सितारे एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी दिखाई देते हैं. ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी के साथ आते दिखाई देते हैं. लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर लेते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा. दोनों बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की तरह पार्टी में एंटर होते हैं. इस मौके पर विराट कोहली ग्रीन कुर्ते में और अनुष्का शर्मा हेवी वर्क वाले खूबसूरत कुर्ते में नजर आती हैं. दोनों ट्रेडिशनल गेटअप और एक प्यारी सी स्माइल के साथ पार्टी में शामिल होने पहुंचते हैं.
Team India Celebrating Diwali
byu/ZealousidealAnt2155 incricketworldcup
कुर्ते या ड्रेस कोड
टीम इंडिया की इस पार्टी में कई जाने माने क्रिकेट प्लेयर दिख जाएंगे. अपने बल्ले से कहर बरपा रहे शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर के साथ दिखाई देते हैं. राहुल द्रविड़ भी पार्टी का हिस्सा बने नजर आते हैं. क्रिकेट टीम के हर हंसते मुस्कुराते चेहरों के बीच फैंस का ध्यान खींचा प्लेयर्स के कुर्तों ने. कई प्लयेर्स के कुर्ते एक ही जैसे नजर आए जिस पर एक फैन ने कमेंट किया कि बीसीसीआई ने कोई ड्रेस कोड दिया और कुर्ते भी बांटे है. एक फैन ने कमेंट किया कि ये बहुत हार्ट वार्मिंग है. एक यूजर ने कमेंट किया कि ये टीम सबसे बेहतरीन है.