तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, कहा अगले साल दिवालिया होगा बॉलीवुड

तनुश्री दत्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने अब बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

तनुश्री दत्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने अब बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है. तनुश्री दत्ता ने कहा है कि अगले साल तक बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार और फिल्ममेकर हैं जो दिवालिया हो जाएंगे. यह बात दिग्गज अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कही है. तनुश्री दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लिखा, 'बॉलीवुड के लिए मेरी भविष्यवाणी है कि 31 दिसंबर 2022 तक फाइनेंसर्स बॉलीवुड फिल्मों और प्रोजेक्ट की फंडिंग करना बंद कर देंगे. साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकार अप्रैल 2023 तक दिवालिया हो जाएंगे. दिवालिया हुए लोगों की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को भी काफी कम दर्शक मिलेंगे. लोग अब दुनिया भर का कंटेंट ज्यादा देखेंगे, जो हिंदी या दूसरी क्षेत्रीय भाषा में डब किए गए हैं.

Tanushree Dutta post
Photo Credit: instagram

तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा, साउथ की फिल्में भी कुछ लोग देखेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा संघर्ष करना होगा. साउथ के सितारे बैकलैश के डर से बॉलीवुड छोड़ देंगे. लोग बॉलीवुड और इसके जुड़े कलाकारों के खिलाफ हो जाएंगे। मैंने यह सब जो भी कहा और लिखा है उसे याद रखना, जब ऐसा समय आएगा.' सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

मुंबई: सनी लियोनी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report