'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में करीना कपूर की बहन बनी Tanaaz Irani का बदल गया है लुक, तस्वीर देख फैन्स बोले- मैडम ये क्या हुआ

तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) इडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. वे ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं बल्कि वे छोटे पर्दे पर भी खूब छाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) इडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं. वे ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं बल्कि वे छोटे पर्दे पर भी खूब छाई हैं. फिल्मों की बात करें तो वे 'कहो ना प्यार है', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'टाइम पास', 'रहना है तेरे दिल में', 'हद कर दी आपने', 'कुछ ना कहो', 'मेरे यार की शादी है', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मिलेंगे मिलेंगे' जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि वे पिछले कई समय से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. 

बता दें कि तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) का लुक काफी बदल गया है. उनके दो बच्चे हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती हैं. कभी वे पूल साइड अपने दोस्तों के साथ चिल करती दिखाई देती हैं तो कभी वे पति साथ सेल्फी लेती दिखती हैं. तनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव कहती हैं. वे अपने हर लेटेस्ट अपडेट्स फैन्स साथ जरूर शेयर करती हैं. वहीं फैन्स भी उनकी लेटेस्ट अपडेट का इंतजार करते हैं.

Advertisement

तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) को उनके बबली अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है. तनाज न सिर्फ फिल्मों बल्कि टेलीविजन की भी एक जानी-पहचानी कलाकार हैं. 2007 में उन्होंने टीवी एक्टर बख्तियार ईरानी से शादी की थी. वे दूरदर्शन के लोकप्रिय सीरियल जबान संभाल के में भी जेनिफर के किरदार में दिखी थीं. 

Advertisement

VIDEO: दीपिका पादुकोण ब्‍लैक साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत, पैपराजी रोकने के लिए करते रहे रिक्‍वेस्‍ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?