तमन्ना ने खत्म कर दी अपनी नो किसिंग पॉलिसी, 18 साल बाद इस को-एक्टर का नाम सुनते ही टूट गया उनका यह रूल

तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर वह अपनी अलग एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. तमन्ना भाटिया कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पर्दे पर किसी भी तरह के किसिंग या रोमांटिक सीन नहीं दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तमन्ना ने खत्म कर दी अपनी नो किसिंग पॉलिसी
नई दिल्ली:

तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर वह अपनी अलग एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. तमन्ना भाटिया कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पर्दे पर किसी भी तरह के किसिंग या रोमांटिक सीन नहीं दिए हैं. वह हमेशा से नो किसिंग पॉलिसी के तहत काम करती हैं. लेकिन अब तमन्ना भाटिया ने अपने इस रूल को तोड़ने का फैसला किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्होंने नो किसिंग पॉलिसी का रूल सिर्फ एक एक्टर के लिए तोड़ा है. 

इस एक्टर का नाम विजय वर्मा हैं. दरअसल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का एक एक्टर टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कलाकार अपने रोल के बारे में बात कर रहे हैं. टीजर में सभी लस्ट और लव सीन को लेकर बोल रहे हैं. इसी वीडियो में तमन्ना भाटिया को जब पता चलता है कि विजय वर्मा के साथ उनके किसिंग और रोमांटिक सीन है तो वह कूल बोलती हैं. यानी बाहुबली एक्ट्रेस को उनके साथ किसिंग सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को लेकर ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों के साथ में कई वीडियो सामने आए हैं, जिसको देखकर ऐसी अफवाह हैं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में पहली बार विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने खुद खुलासा किया है कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तमन्ना भाटिया भी अक्सर विजय को लेकर बात करती रहती हैं. 
 

Advertisement

जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा