'तारे जमीं पर' के एक्टर दर्शील सफारी ने शेयर की आमिर खान की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर धमकाने लगे लोग!

तारें जमीं पर में एक्टर दर्शील सफारी ने अपने को स्टार आमिर खान के कुछ अनदेखे लुक की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दर्शील सफारी ने आमिर खान के नए लुक की तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

तारें जमीं पर में ईशान की भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी इन दिनों सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ शेयर की गई तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 3 ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस ने कभी देखा है. इन तस्वीरों देखकर फैंस जहां खुश हैं और इसे अपकमिंग फिल्म बता रहे हैं तो कई लोग उन्हें धमकी देते हुए दिख रहे हैं कि अगर यह कोई विज्ञापन हुआ तो वह उन्हें अनफॉलो कर देंगे. हालांकि फैंस दोनों के इस नए प्रॉजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. 

दर्शील सफारी ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें पहली तस्वीर में आमिर खान एस्ट्रॉनॉट लुक में नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में लंबे बाल और हाथ में मशाल में लिए नजर आ रहे हैं. जबकि तीसरी फोटो में उन्हें एस्ट्रॉनॉट लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, यह आमिर का मल्टीवर्स है, और हम सब इसमें रह रहे हैं. बस 3 दिन बचे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले एक्टर ने तारे जमीं पर को स्टार आमिर खान के साथ दो फोटो शेयर की थी, जिसमें 16 साल पहले फिल्म की और अब नए लुक में नजर आए थे. वहीं कहा गया था कि 8 मार्च को कोई बड़ा ऐलान होने वाला है. अब यह कोई एड होगा या फिल्म यह तो उसी दिन पता चलेगा. लेकिन फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf