राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki में शाहरूख खान के साथ दिखेंगी तापसी पन्नू, एक्ट्रेस ने कही ये बात

पठान के बाद शाहरुख खान अब राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म Dunki के लिए काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dunki में शाहरूख के साथ काम करेंगी तापसी
नई दिल्ली:

पठान के बाद शाहरुख खान अब राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म Dunki के लिए काम कर रहे हैं. सुपरस्टार ने ट्वीट किया है, "प्रिय राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉस निकले. आप शूरु करो मैं समय पर पहुंच जाउंगा. वास्तव में मैं तो सेट पर ही रहने लग जाऊंगा. आखिरकार आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में #Dunki." इस सोशल कॉमेडी-ड्रामा में तापसी पन्नू भी होंगी और यह शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म है.
 शाहरुख खान के साथ एक प्रोजेक्ट करने पर तापसी ने कहा, लगभग 10 साल, लेकिन अंत में सब ठीक है. इससे पहले उन्होंने लिखा, "आखिरकार यह हो रहा है! मैं @iamsrk और @RajkumarHirani के साथ अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं. 22.12.23 को सिनेमाघरों में मिलते हैं."

वहीं राजकुमार हिरानी ने कहा, "मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी पसंद रहे हैं. पहले भी हमने चाहा था और कोशिश की, आखिरकार हमारी किस्मत में ' Dunki' का होना तय था. वह किसी भी फिल्म में जो ऊर्जा, करिश्मा,  ह्यूमर और चार्म  लाते हैं, वह अद्वितीय है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं. 

Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव