'आज भी थप्पड़ की गूंज सुनाई देती है'- आखिर तपासी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर क्यों लिखी ये बात

तापसी पन्नू हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे दमदार और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी अलग पहचान और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में अपनी मजबूत जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तपासी पन्नू ने सोशल मीडिया पर लिखा खास पोस्ट
नई दिल्ली:

तापसी पन्नू हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे दमदार और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी अलग पहचान और दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में अपनी मजबूत जगह बना ली है. ‘डंकी', ‘फिर आई हसीन दिलरुबा' और ‘खेल खेल में' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से उन्होंने दिखा दिया है कि चाहे कोई भी जॉनर हो, वो हर रोल में परफेक्ट बैठती हैं. इसी बीच, जब फैंस बेसब्री से तापसी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसका हल्का सा इशारा दिया है.

अपनी 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म थप्पड़ की 5वीं सालगिरह पर, तापसी ने निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ एक खास कैप्शन भी लिखा. – "कुछ रिश्ते सिर्फ मुलाकातों तक नहीं रुकते, बल्कि नई कहानियों की शुरुआत करते हैं. 5 साल और इस थप्पड़ की गूंज अभी भी उतनी ही साफ सुनाई देती है जितनी तालियों की गड़गड़ाहट . और अब ???? सरजी आगे क्या?!
 

‘थप्पड़' में तापसी पन्नू ने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म लॉकडाउन से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म थी. ‘थप्पड़' को हर तरफ से सराहना मिली और यह दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में टिकी रही. लॉकडाउन लगने से पहले फिल्म ने ₹33 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें पहले हफ्ते से दूसरे हफ्ते तक इसकी ग्रोथ लगातार बनी रही.

इसके अलावा, ‘थप्पड़' तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मजबूत प्रोफेशनल बॉन्डिंग का भी सबूत है. इससे पहले दोनों ने ‘मुल्क' में साथ काम किया था, जो हिट रही थी और उनकी इस जोड़ी की सफलता को बखूबी दिखाती है. उनकी फिल्मों को हमेशा दर्शकों से जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ सराहना मिली है, जो उनकी कहानी कहने की अनोखी शैली को दर्शाता है. अब जब तापसी ने अपने अगले थिएट्रिकल रिलीज का इशारा दिया है, तो क्या यह अनुभव सिन्हा के साथ एक और कोलैबोरेशन हो सकता है? अगर ऐसा होता है, तो यह उनकी थिएट्रिकल हिट्स की हैट्रिक होगी और एक और दमदार फिल्म बनने जा रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Heated Argument: ट्रंप से भिड़ गए जेलेंस्की, एक गलती Ukraine के लिए बहुत भारी!