तापसी पन्नू ने एक बार फिर रुखे अंदाज में पैपराजी से कही ऐसी बात, देख लोग बोले- ये इतने एटीट्यूड में क्यों हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह बहुत से इवेंट में कई मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं. इतना ही नहीं तापसी पन्नू बहुत बार पैपराजी को तस्वीरें क्लिक करने और पोज देने से भी मना कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तापसी पन्नू ने एक बार फिर रुखे अंदाज में पैपराजी से कही ऐसी बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्मों के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह बहुत से इवेंट में कई मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं. इतना ही नहीं तापसी पन्नू बहुत बार पैपराजी को तस्वीरें क्लिक करने और पोज देने से भी मना कर चुकी हैं. अब अभिनेत्री ने पैपराजी के लिए बड़ी बात कही है, जिसकी एक बार फिर से चर्चा हो रही हैं. हाल ही में तापसी पन्नू मुंबई के जुहू में स्पॉट हुईं. इस दौरान कई पैपराजी उनकी कई तस्वीरें क्लिक करने लगे.

कई सारे पैपराजी को देखकर तापसी पन्नू ने कहा, 'ध्यान से आपको लग जाएगी तो फिर बोलोगे कि एक्टर की वजह से लग गई.' यह बात कहने के बाद तापसी पन्नू पैपराजी को बाय बोलते हुए कार में बैठकर चली जाती हैं. अभिनेत्री के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में तापसी पन्नू  को येलो टॉप और शॉर्ट्स में देखा जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू का यह वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'बहुत एटीट्यूड है इनमें.' अन्य ने लिखा, 'ये इतने एटीट्यूड में क्यों हैं.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स तापसी पन्नू के वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि आखिरी बार अभिनेत्री हाल ही में फिल्मफेयर में वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है. तापसी पन्नू को यह पुरस्कार फिल्म लूप लपेटा के लिए मिला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी