तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं, जो ओटीटी पर सीक्वल के रूप में बनने वाली इकलौती हिंदी फिल्म है. यह सीक्वल दिखाता है कि आज फीमेल लेड फिल्में कितनी जरूरी हैं और एक टॉप एक्ट्रेस के रूप में यह तापसी के टैलेंट को हाईलाइट कर रही है कि किस तरह से वह एक सफल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर सकती हैं. हम हर महीने टॉप प्लेटफार्मों पर कई ओरिजनल ओटीटी फिल्में और नई रिलीज़ देखते हैं, लेकिन हम इन फिल्मों के सीक्वल क्यों नहीं देखते हैं, जैसा कि वेब सीरीज के लिए देखने मिलता है ?
इस माइलस्टोन ने तापसी को अपनी पीढ़ी की एकमात्र महिला स्टार बना दिया है जो एक सफल फिल्म फ्रेंचाइजी लीड करके बहुत सारी तारीफ हासिल की है. अगस्त का महीना तापसी के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस महीने उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, "फिर आई हसीन दिलरुबा" और "खेल खेल में", जो सिर्फ़ एक हफ्ते के अंतर में रिलीज होने वाली हैं. साथ ही, 1 अगस्त को तापसी का बर्थडे भी आता है, जिसकी वजह से यह महीना उनके और उनके फैंस के लिए ट्रिपल सेलिब्रेशन वाला बन गया है.
तापसी का करियर उनकी वर्सेटिलिटी और स्मार्ट फिल्म चॉइस को दर्शाता है. डंकी, बदला, पिंक, बेबी, जुड़वा 2, मिशन मंगल, सांड की आंख और थप्पड़ जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने उनके शानदार एक्टिंग स्किल और काम के लिए उनकी डेडीकेशन पर भी रोशनी डाली है. अलग - अलग जॉनर में मजबूत परफॉर्मेंस देने के उनके टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड की मोस्ट बैंकेबल स्टार्स में से एक बना दिया है. जहां सभी फिर आई हसीन दिलरुबा का इंतजार कर रहे हैं, वहीं तापसी पन्नू फीमेल लेड फिल्मों के लिए नए स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं. तो तैयार हो जाइए तापसी पन्नू के महीने अगस्त के लिए.