Taapsee Pannu नैनीताल में पहाड़ों के बीच इस अंदाज में मना रही हैं अपना 34 वां जन्मदिन, देखें Photos

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. आज तापसी पन्नू  अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं, जिसकी फोटो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तापसी पन्नू का 34 वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dilruba) खूब हिट रही है. फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के किरदार और उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वो इस फिल्म के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं आज वो 34 साल की हो चुकी हैं और शूटिंग से थोड़ा समय निकाल कर नैनीताल में कुछ अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मना रही हैं, जिसकी फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है. 

मना रही हैं अपना 34वां जन्मदिन

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Photo) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो में देखा जा सकता है कि, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नैनीताल में पहाड़ों के बीच अपने जन्मदिन का आनंद उठा रही हैं. अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे'. इसी के साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी में भी कुछ फोटो शेयर की है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के फैन्स भी लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अगली फिल्म

बता दें, हालही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की 'हसीन दिलरूबा' रिलीज हुई है, जो जबरदस्त हिट रही है. इसके बाद तापसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू' में भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित होगी. इसी के साथ वह आकाश भाटिया की फिल्म 'लूप लापेटा' और आकाश खुराना की 'रश्मि रॉकेट' में भी दिखाई देंगी.

Featured Video Of The Day
Chandigarh BREAKING: 'पार्षदों में जमकर हाथापाई', चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा | Anil Masih