दिल्ली की इस लड़की ने अपने दम पर सिनेमा में बनाई पहचान, कभी कहलाई 'रश्मि रॉकेट' तो कभी 'हसीन दिलरूबा'

तापसी पन्नू ने अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी और हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी और हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. ‘नाम शबाना' में सिर्फ 7 मिनट के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस ने उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. ‘रश्मि रॉकेट' में अपनी एथलेटिक बॉडी से सभी को हैरान कर देने से लेकर उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म शाबाश मिथु में बेहतरीन क्रिकेट तकनीक तक, उन्हें स्क्रीन पर शानदार पपरफॉर्मेंसेस के लिए पहचाना जाता है. 

‘थप्पड़' और ‘सांड़ की आंख' में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें अवार्ड्स दिलाए, वहीं मनमर्जियां में 'रूमी' की भूमिका के लिए भी उन्हें बहुत प्यार मिला. इस भरोसेमंद एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दुनिया भर में लाखों फैंस बनाए हैं. तापसी के पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की एक्साइटिंग लिस्ट है. जिसमें अनुराग कश्यप की ‘दोबारा' व ‘वो लड़की है कहां' और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी' जिसमें उनके अपोजिट  शाहरुख खान हैं. 

एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ, तापसी कई लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही हैं. तापसी ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' लॉन्च किया है और इसके बैनर तले 'ब्लर' और 'धक धक' जैसी फिल्में बना रही हैं. वह न सिर्फ सबसे अधिक मांग वाली एक्ट्रेसेस में से हैं, बल्कि वह टॉप ब्रांड्स की भी फेवरेट हैं. वह अलग-अलग कैटेगरीज में 12 से अधिक ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं. बिना किसी गॉडफादर के दिल्ली की इस लड़की ने अपने लिए एक मजबूत आधार बनाया है और हर सभी का दिल जीत रही है.


 

Featured Video Of The Day
Hokato Sema Story: जंग के मैदान से लेकर पैरालंपिक कांस्य पदक तक, होकातो सेमा के संघर्ष की कहानी