दिल दहला देने वाले लव ट्रैंगल पर आधारित है टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां,' जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज 

टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना कचियां कचियां हुआ रिलीज हो गई है. इसे जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरिली आवाज से सजाया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां रिलीज
नई दिल्ली:

टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना कचियां कचियां हुआ रिलीज हो गई है. इसे जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरिली आवाज से सजाया है. इस गाने में करण मेहरा, इहाना ढिल्लो और अमरदीप फोगट नजर आ रहे हैं. इस दिल छू लेने वाले गाने को टैलेंटेड नवजीत बुट्टर ने डायरेक्ट किया है. यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दें, यह सोलफुल ट्रैक तीन लोगों के सफर को दर्शाएगा जो एक लव ट्रायंगल में हैं.  

Featured Video Of The Day
Gandhinagar में हिंसा के बाद किस पर हो रहा Bulldozer Action? | Gujarat | I Love Muhammad | Top News