टी- सीरीज का नया गाना 'कचियां कचियां रिलीज
नई दिल्ली:
टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना कचियां कचियां हुआ रिलीज हो गई है. इसे जुबिन नौटियाल ने अपनी सुरिली आवाज से सजाया है. इस गाने में करण मेहरा, इहाना ढिल्लो और अमरदीप फोगट नजर आ रहे हैं. इस दिल छू लेने वाले गाने को टैलेंटेड नवजीत बुट्टर ने डायरेक्ट किया है. यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दें, यह सोलफुल ट्रैक तीन लोगों के सफर को दर्शाएगा जो एक लव ट्रायंगल में हैं.
Featured Video Of The Day
UP Voter List Controversy: यूपी वोटर लिस्ट से कटे 3 करोड़ नाम, 2027 Elections में किसका बिगड़ा काम?