Swatantrya Veer Savarkar Collection Day 1: पहले दिन मंडगाव एक्सप्रेस या 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', जानें किसने मारी ओपनिंग डे पर बाजी

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 1: 22 मार्च को रिलीज हुई अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 1: 22 मार्च को यानी इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें कुणाल केमु की मडगांव एक्सप्रेस, रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की स्वातंत्र्य वीर सावरकर और साउथ की फिल्म ओम भीम बुश है. इन मूवीज में दोनों बॉलीवुड फिल्मों की चर्चो बॉक्स ऑफिस पर जोर शोर से थी. लेकिन पहले दिन की ओपनिंग के साथ किसने कलेक्शन के मामले में बाजी बारी यह देखना भी दिलचस्प होगा क्योंकि आने वाले हफ्ते में यही फिल्म की सफलता औऱ असफलता तय करेगी.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने1.16 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की है. जबकि मडगांव एक्सप्रेस ने 1.5 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं साउथ मूवी ओम भीम बुश ने 1.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके मुताबिक पहले नंबर पर मंडगांव एक्सप्रेस, दूसरे नंबर पर ओम भीम बुश और तीसरे नंबर स्वातंत्र्य वीर सावरकर रही है. 

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ आनंद पंडित, रणदीप हुड्डा, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा निर्मित. रूपा पंडित,सैम खान,अनवर अली, पांचाली चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्मित. रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल नजर आ रहे हैं.  यह दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. 

फिल्म की कहानी में भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक दूरदर्शिता रखनेवाले, ज्वाला की तरह दहकते और रगों में देशभक्ति के भाव का चोला पहने स्वतंत्रता सेनानी श्री वीर सावरकर की उपेक्षित कहानी को इस फिल्म के द्वारा दिखाया गया है. 

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर योद्धा और शैतान अच्छी कमाई करते हुए दिख रही है. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS