डबल वैक्सीनेशन के बाद भी Swara Bhasker हुईं कोरोना संक्रमित, बोलीं- बुखार, सिरदर्द और स्वाद जा चुका है

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने बताया है की 5 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था,

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं स्वरा भास्कर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने बताया है की 5 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 5 जनवरी से ही उनकी पूरी फैमिली आइसोलेशन में है. स्वरा भास्कर ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपने करीबियों को इस बात की जानकारी दे दी है, साथ ही उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा है, जो उनके संपर्क में आए हैं. स्वरा भास्कर ने जानकारी दी है कि वह डबल वैक्सिनेशन करवा चुकी हैं. 

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में कहा है, 'हैलो कोविड, अभी मेरे आरटी-पीसीआर का टेस्ट रिजल्ड आया है और मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. आइसोलेट हो गई हूं और क्वारंटीन में हूं. बुखार, सिर में दर्द और स्वाद का खो जाना जैसे लक्षण हैं. डबल वैक्सिनेटेड हूं, उम्मीद करती हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा. परिवार की बहुत आभारी हूं और घर पर हूं. सभी लोग सुरक्षित रहें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor