पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने

दिल्ली में कई दिनों के जश्न के बाद स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के परिवार ने रविवार को एक और शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त मौजूद नजर आए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वरा भास्कर के ससुराल के वेडिंग रिसेप्शन की सामने आई तस्वीरें
नई दिल्ली:

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी के जश्न के चलते सुर्खियों में हैं. जहां एक्ट्रेस की मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी तो वहीं हाल ही में उनकी विदाई की वीडियो ने फैंस को इमोशनल कर दिया था. लेकिन अब उनके वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें स्वरा भास्कर का लुक किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. दिल्ली में कई दिनों के जश्न के बाद स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के परिवार ने रविवार को एक और शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त मौजूद नजर आए.

स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेज लहंगे में अपने फोटोशूट की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “आश्चर्यजनक @alixeeshantheatrestudio की एक झलक. लहंगा जो @alixeeshanempire ने बनाया है और सरहद के उस पार से मुझे भेजा है! इसे संभव बनाने के लिए @natrani को विशेष धन्यवाद!”

इसके अलावा स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की मेहमानों के साथ भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने जूता छिपाई की रस्म का जिक्र करते हुए भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

बता दें, पिछले हफ्ते स्वरा और फहद की शादी का दिल्ली में रिसेप्शन था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, सपा सदस्य और एक्ट्रेस जया बच्चन, कांग्रेस नेता शशि थरूर और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc