Amber Heard के समर्थन में आईं स्वरा भास्कर, फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा- हर्ड के साथ गलत हुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अम्बर हर्ड के पक्ष में आवाज उठाई है. इस पूरे मामले में वर्जीनिया की एक अदालत ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बदनाम करने का दोषी पाया, लेकिन जॉनी को मुआवजा दिया गया औऱ अम्बर को एक बड़ी राशि जॉनी को चुकाने के लिए कहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एम्बर हर्ड के समर्थन में आईं स्वरा भास्कर
नई दिल्ली:

Johnny Depp Amber Heard Case : जॉनी डेप और एम्बर हर्ड मामले में जॉनी के पक्ष में फैसला आने का बाद जहां कुछ लोग खुशी मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अम्बर के समर्थन में आए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब अम्बर हर्ड के पक्ष में आवाज उठाई है. इस पूरे मामले में वर्जीनिया की एक अदालत ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बदनाम करने का दोषी पाया, लेकिन जॉनी को मुआवजा दिया गया औऱ अम्बर को एक बड़ी राशि जॉनी को चुकाने के लिए कहा गया. जहां कई लोगों ने जॉनी की जीत का जश्न मनाया है, वहीं कई लोगों ने इस फैसले को घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए झटका बताया है.  

स्वरा भास्कर ने आज यानी मंगलवार को एम्बर हर्ड को अपना समर्थन देते हुए ट्विटर पर द गार्जियन का एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें कुछ बातों को ध्यान देने को कहा गया था. हालांकि, एक ट्विटर यूजर ने उस लेख पर गलत कमेंट किया, जिससे स्वरा नाराज हो गईं. 

उन्होंने लिखा, ' हर्ड इसकी हकदार थीं. फैसला परेशान करने वाला है. एक अन्य ट्विटर यूजर ने स्वरा के पोस्ट पर कमेंट किया, लोग जॉनी का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि ट्रायल में उनके खिलाफ मारपीट के आरोप झूठे पाए गए. जवाब में स्वरा ने जॉनी को 'वाइफ-बीटर' कहने के लिए एक प्रकाशन के खिलाफ 2018 के यूके मानहानि के मुकदमे के बारे में एक आर्टिकल शेयर किया. जॉनी ट्रायल हार गए थे और जज ने फैसला सुनाया था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'काफी हद तक सही' हैं.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Case में अबतक क्या-क्या हुआ? 4 पूर्व DGP बताएंगे, मिस्ट्री सुलझाएंगे | सबसे बड़ी डिबेट