ईशा और अहाना को मिला भतीजे करण देओल की शादी  का न्योता! हेमा मालिनी के शादी में शामिल होने को लेकर सस्पेंस खत्म

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में मेहमानों की लिस्ट में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और अहाना देओल का भी नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या सनी देओल के बेटे करण की शादी में शामिल होंगी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां
नई दिल्ली:

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं, जिसकी एक के बाद एक नई तस्वीर और वीडियो सामने आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में पिता धर्मेंद्र की झलक देखने को नहीं मिली है. हालांकि शादी में वह जरुर शिरकत करेंगे. इसी बीच खबरें हैं कि सनी देओल ने अपने बेटे की शादी में हाफ सिस्टर्स ईशा और अहाना देओल को भी न्योता भेजा है. हालांकि वह शादी में शामिल होंगे या नहीं यह तो देखना होगा. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया है कि सनी देओल ने करण देओल की 18 जून को होने जा रही शादी में बहन ईशा देओल और अहाना देओल को भी इनवाइट किया है. इसके अलावा सूत्र ने आगे कहा, "हेमाजी ने हमेशा धरमजी के पहले परिवार से एक गरिमापूर्ण दूरी बनाए रखी है. इसलिए, नहीं वह शादी का हिस्सा बनेंगी. यह सवाल पूछना भी हास्यास्पद है."

बता दें, करण देओल अपनी मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से 18 जून को शादी करने वाले हैं, जिसके बाद एक बड़ा वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा. वहीं इसमें बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें सलमान खान का भी नाम शामिल है. 

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया