रवीना की अरण्यक और सुष्मिता की आर्या 2 एक ही दिन होंगी रिलीज
नई दिल्ली:
ओटीटी ने मनोरंजन की दुनिया को बदलकर रख दिया है. अब जंग सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रह गई है. बल्कि अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म कई तरह के कंटेंट के साथ दस्तक दे रहे हैं. फिर जब हर कोई दर्शकों को लुभाने की कोशिश में है तो कई तरह के मजेदार क्लैश भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक क्लैश 10 दिसंबर, 2021 को भी देखने को मिलेगा. इस दिन सुष्मिता सेन की एक्शन ड्रामा 'आर्या 2' और रवीना टंडन की थ्रिलर वेब सीरीज 'अरण्यक' रिलीज होने जा रही है. इस तरह रवीना टंडन की यह डेब्यू वेब सीरीज है, जबकि सुष्मिता सेन ने इस 'आर्या' के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: एक दर्जन जिले डूबे, महाराष्ट्र में बारिश से 'महाआफत'! | Weather News | NDTV INDIA