10 दिसंबर को होगी रवीना टंडन और सुष्मिता सेन में टक्कर, आर्या 2 और अरण्यक आमने-सामने

ओटीटी ने मनोरंजन की दुनिया को बदलकर रख दिया है. अब जंग सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रह गई है. 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रवीना टंडन की अरण्यक और सुष्मिता सेन की आर्या 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रवीना की अरण्यक और सुष्मिता की आर्या 2 एक ही दिन होंगी रिलीज
नई दिल्ली:

ओटीटी ने मनोरंजन की दुनिया को बदलकर रख दिया है. अब जंग सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रह गई है. बल्कि अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म कई तरह के कंटेंट के साथ दस्तक दे रहे हैं. फिर जब हर कोई दर्शकों को लुभाने की कोशिश में है तो कई तरह के मजेदार क्लैश भी देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक क्लैश 10 दिसंबर, 2021 को भी देखने को मिलेगा. इस दिन सुष्मिता सेन की एक्शन ड्रामा 'आर्या 2' और रवीना टंडन की थ्रिलर वेब सीरीज 'अरण्यक' रिलीज होने जा रही है. इस तरह रवीना टंडन की यह डेब्यू वेब सीरीज है, जबकि सुष्मिता सेन ने इस 'आर्या' के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. 

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें