लंबाई में बड़े-बड़े हीरो को मात देती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, नंबर 2 वाली की हाइट है अमिताभ बच्चन जितनी

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो अपनी लंबाई के लिए भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की खूबसूरती में उनकी लंबाई का भी अहम योगदान होता है. बॉलीवुड में अगर देखा जाए तो कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी मौजूद हैं, जिनकी हाइट हीरो से भी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बॉलीवुड में सबसे लंबी हैं ये अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की खूबसूरती में उनकी लंबाई का योगदान भी बेहद अहम माना जाता है. बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो न सिर्फ अभिनय में बल्कि हाइट के मामले में भी कई हीरो को पीछे छोड़ देती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात बॉलीवुड की 8 ऐसी अभिनेत्रियों से करवाने जा रहे हैं, जिनकी हाइट सबसे ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से एक एक्ट्रेस के साथ फिल्म का एक सीन शूट करने के लिए हीरो को स्टूल का इस्तेमाल करना पड़ा था.

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेसेस मेन से एक हैं. सुष्मिता की लंबाई 5 फुट 9.5 इंच है. कहा जाता है कि फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में एक सीन के लिए गोविंदा को स्टूल का इस्तेमाल करना पड़ा था.

फिल्म ‘प्यासा में नजर आईं और पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की हाइट 6 फुट 2 इंच है. आपको जानकर हैरानी होगी कि युक्ता मुखी की हाइट अमिताभ बच्चन जितनी है.

इसके बाद नंबर आता है अनुष्का शर्मा का. अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.

बॉलीवुड की ‘मस्तानी' यानी दीपिका पादुकोण की हाइट भी बहुत अधिक है. दीपिका की हाइट भी अनुष्का के बराबर यानी 5 फुट 9 इंच है.

Photo Credit: Instagram/ @nargisfakhri

नरगिस फाखरी भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक है. उनकी हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.

बॉलीवुड की ‘चिकनी चमेली' यानी कैटरीना कैफ भी बहुत लंबी हैं. उनकी हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

बंगाली बाला बिपाशा बसु की हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की हाइट काफी ज्यादा है. सोनम 5 फुट 8 इंच लंबी हैं.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session Viral Moments: संसद के मज़ेदार पल | Hanuman Beniwal | Rahul Gandhi |Video