सलमान खान के साथ ईद पार्टी में सुष्मिता सेन और उनकी बेटी ने दिए पोज, फैंस ने पूछा- बीवी नंबर 1 की हिट जोड़ी अब कब दिखेगी साथ

सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ सलमान खान की ईद पार्टी में दिखीं. उनकी बेटी रेनी सेन ने गेट-टुगेदर की फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान के साथ साथ सुष्मिता और उनकी बेटी
नई दिल्ली:

अर्पिता खान शर्मा के घर ईद पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए. इस मौके पर सुष्मिता सेन भी अपनी बेटी के साथ पार्टी में दिखीं. उनकी बेटी रेनी सेन ने गेट-टुगेदर की फोटो शेयर की है. एक फोटो में रेनी फोटो के लिए सलमान खान के साथ पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, कृति खरबंदा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ सेल्फी भी शेयर की है. रेनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, आपको और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक.

सुष्मिता सेन ने भी पार्टी से सलमान खान के साथ फोटो शेयर की है ओर लिखा है, "मुझे आशा है कि आप सभी ने अपने प्रियजनों के साथ ईद मनाई ... अल्लाह आपकी सारी जायज दुआए क़ुबूल करें. सभी को मेरा प्यार! दोस्तों  आपसे मुझे बहुत प्यार है.

बता दें कि  सुष्मिता सेन बेटी अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं. सुष्मिता ने 2000 में रेनी को गोद लिया था, जबकि अलीसा को 2010 गोद लिया. रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म से एक्टिंग की शुरूआत की है. सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. उन्होंने 1996 की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

 उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की. बीवी नंबर 1 में वह सलमान के साथ दिखी थीं. वह हाल ही में काफी समय बाद वेब-सीरीज आर्या में दिखी थीं, इसमें उनके काम को बेहद पसंद किया गया. 

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो  वह आखिरी बार महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में दिखे थे. इसमें सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी थे.  उनकी अगली फिल्म  कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 और शहनाज गिल के साथ कभी ईद कभी दीवाली है.

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News