National Film Awards 2019: सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार, कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस

National Film Awards 2019: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
National Film Awards 2019: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' बेस्ट हिंदी फिल्म
नई दिल्ली:

National Film Awards 2019: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Film Awards 2019) देने का ऐलान किया गया है. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  को 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' और 'पंगा (Panga)' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. 'छिछोरे' फिल्म को 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpaypee) को हिंदी फिल्म 'भोंसले (Bhonsle)' और धनुष (Dhanush) को तमिल फिल्म 'असुरन (Asuran)' के लिए बेस्ट एक्टर मिला है. 

जबरदस्त एक्टर विजय सेतुपती (Vijay Setupathi ) को 'सुपर डीलक्स (Super Deluxe.)' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है. जबकि सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड पल्लवी जोशी को फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के लिए मिला है.

मलयालम फिल्म 'मराक्करः अरबीकडालिंते सिम्हम (Marakkar: Arabikadalinte Simham)' को बेस्ट फीचर फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मराठी फिल्म 'बार्डो' के गाने 'रान पेताला' के लिए सवानी रविंद्र को दिया गया है.

Advertisement

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार बी पराक को उनके 'केसरी' फिल्म 'तेरी मिट्टी' सॉन्ग के लिए देने का फैसला किया गया है. बेस्ट डायरेक्शन का पुरस्कार संजय पूरन सिंह चौहान को उनकी फिल्म बहत्तर हूरें के लिए दिया गया है. जबकि सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म 'कस्तूरी (हिंदी)' है. 'द ताशकंद फाइल्स' को बेस्ट स्क्रीनप्ले (संवाद) के लिए पुरस्कार दिया गया है.  सिक्किम को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री