सिनेमाघरों में दोबारा दिखेगी सुशांत राजपूत की एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, जानें किस दिन होगी रिलीज

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की हिट फिल्मों में से एक MS Dhoni: The Untold Story दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत एमएस धोनी की बायोपिक दोबारा होगी रिलीज
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एमएस धोनी पर बनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दरअसल, साल 2016 में रिलीज हुई लेजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित बायोपिक 12 मई को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है. गौरतलह है कि यह महेंद्र सिंह धोनी के भूमिका को निभाने वाले स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. 

डिज्नी स्टार स्टूडियोज के हेड बिक्रम दुग्गल ने एक इंटरव्यू में कहा, “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी न केवल स्टार स्टूडियोज के लिए, बल्कि दुनियाभर के इंडियन्स के लिए एक ए खास फिल्म रही है, जो हमारे सबसे सफल क्रिकेट कैप्टन की प्रेरक जर्नी को दिखाती है. फिर से रिलीज का उद्देश्य देश भर में उनके फैंस को बड़े पर्दे पर क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को फिर से जीने का एक और मौका देना है, ”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi को नहीं मिली संभल जाने की अनुमति | BREAKING NEWS