Sushant Singh Rajput की बहन एक महीने के लिए जाएंगी एकांतवास पर, बोलीं- भाई को गए एक साल होने को आया...

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) यूं करेंगी भाई को याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं. 14 जून को उनकी पहली बरसी है और फैन्स के बीच 'छिछोरे' फेम एक्टर की यादें अब भी ताजा हैं. सुशांत सिंह राजपूत को अकसर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर याद करते हैं. उनकी बहनें भी अक्सर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती हैं. अब उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है और एक महीने के लिए एकांतवास में जाने की बात कही है. 

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखी है 'मैं पूरे जून के महीने पहाड़ों में अकेले एकांतवास पर जा रही हूं. मुझे वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं नहीं मिलेंगी. भाई के चले जाने का एक साल उनकी प्यारी यादों को संजोने में गया. उनका शरीर हमें एक साल पहले ही छोड़ गया है लेकिन उनके मूल्य आज भी जीवित हैं. सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं'. श्वेता की इस इमोशनल पोस्ट पर उनके फैन्स का भी दिल भर आया और वह उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore)' को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है. साथ ही फिल्म 'छिछोरे' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के खिताब से भी नवाजा गया है. सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी इस तरह अचानक हुई मौत से उनका परिवार आज भी नहीं उबर पाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India