चीन में 100 से ज्यादा शहरों की 11,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे'

2019 की कॉमेडी ड्रामा 'छिछोरे' 7 जनवरी, 2022 को चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
चीन में रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे'
नई दिल्ली:

2019 की कॉमेडी ड्रामा 'छिछोरे' 7 जनवरी, 2022 को चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अब चीन में रिलीज की जाएगी, जो सबसे बड़े फिल्म मार्किट में से एक है. आमिर खान अभिनीत नितेश की आखिरी फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में अप्रत्याशित रूप से हिट हुई थी. फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही साजिद और नितेश ने घोषणा की थी कि दोनों जल्द ही फिर से एक साथ काम करेंगे. 'छिछोरे' को ग्यारह हजार स्क्रीनों पर 100 से ज्यादा शहरों में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
JNU का Turkiye University से समझौता रद्द, Pakistan के 'दोस्तों' पर शिकंजा! | NDTV Duniya