चीन में रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे'
नई दिल्ली:
2019 की कॉमेडी ड्रामा 'छिछोरे' 7 जनवरी, 2022 को चीन में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अब चीन में रिलीज की जाएगी, जो सबसे बड़े फिल्म मार्किट में से एक है. आमिर खान अभिनीत नितेश की आखिरी फिल्म 'दंगल' 2017 में चीन में अप्रत्याशित रूप से हिट हुई थी. फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही साजिद और नितेश ने घोषणा की थी कि दोनों जल्द ही फिर से एक साथ काम करेंगे. 'छिछोरे' को ग्यारह हजार स्क्रीनों पर 100 से ज्यादा शहरों में रिलीज किया जाएगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: Chandan हत्याकांड की पूरी कहानी, 38 Second बाद क्यों निकला आख़िरी शूटर?