एक-दो नहीं बल्कि बॉबी देओल से लड़ने के लिए सूर्या को लेने होंगे तीन अवतार, जान लें क्या है कंगुवा की कहानी

शिवा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या बिल्कुल नए अवतार में हैं. मेकर्स ने पोस्टर्स के जरिए ऑडियंस के सामने सूर्या के रोमांचक बदलावों को दिखा कर उन्हें थ्रिल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगुवा में सूर्या का नजर आएगा तीन अलग अवतार!
नई दिल्ली:

स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस फिल्म "कंगुवा" का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शिवा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या बिल्कुल नए अवतार में हैं. मेकर्स ने पोस्टर्स के जरिए ऑडियंस के सामने सूर्या के रोमांचक बदलावों को दिखा कर उन्हें थ्रिल कर दिया है. हालांकि, ये सिर्फ़ कुछ लुक हैं जिसमें सुपरस्टार फिल्म में दिखाई देंगे; ऐसे में ऑडियंस उन्हें तीन अलग-अलग अवतारों में देखने की उम्मीद कर सकते हैं. अब तक हमने "कंगुवा" में सूर्या के इंटेंस और थ्रिल करने वाली झलक देखी हैं, लेकिन उनके अलग-अलग लुक के साथ आगे और भी सरप्राइज आने बाकी हैं.

इस फ़िल्म में सुपरस्टार को तीन अलग-अलग रोल्स होंगे, जिनमें उन्हें देखन कमाल का अनुभव होने वाला है. फ़िल्म के बड़े स्केल और सूर्या के वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के वादे की वजह से इस फ़िल्म के लिए ऑडियंस को उत्सुकता अपने चरम पर है.

प्रोडक्शन से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के अनुसार, "सूर्या कंगुवा में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे. फिल्म में अपनी भूमिका के लिए एक्टर ने काफी बदलाव किए हैं. हर एक किरदार का लुक अलग होगा, जो पहले कभी नहीं देखा गया है और यह फिल्म की कहानी में एक अलग तरह का रोमांच लाएगा."

Advertisement

'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है. 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है. फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है. मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है. मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है. फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है. इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके. फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India
Topics mentioned in this article